स्कूल में खाना खाने के बाद बिगड़ी तीन दर्जन छात्राओं की हालत
खाना खाने के बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की तकरीबन तीन दर्जन छात्राओं की हालत बिगड़ जाने से चौतरफा हड़कंप मच गया।
हरदोई। खाना खाने के बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की तकरीबन तीन दर्जन छात्राओं की हालत बिगड़ जाने से चौतरफा हड़कंप मच गया। उल्टी और जी मिचलाने की शिकायत पर सभी छात्राओं को आनन-फानन में सीएचसी पर ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते 9 छात्राएं मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दी गई है।
हरदोई के पिहानी कस्बे में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 36 छात्राओं की रविवार की देर रात उस समय हालत खराब हो गई जब खाना खाने के बाद तीन दर्जन छात्राओं को उल्टी एवं जी मिचलाने की शिकायत होने लगी।
बताया जा रहा है कि पिहानी कस्बे में रविवार को लगे स्वास्थ्य मेले में गई इन छात्राओं को वहां पर कैल्शियम एवं एल्बेंडाजोल की दवाई खाने के लिए दी गई थी। इसके बाद छात्राएं स्कूल लौटी और वहां पर खाना खाया। खाना खाने के थोड़ी देर बाद भी उनकी हालत बिगड़ने लगी।
छात्राओं के बीमार होने की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी छात्राओं को सीएचसी पर ले जाया गया। जहां से 9 छात्राओं को मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है।