PM के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे BJP नेताओं की कार ट्रक से भिडी
इस दौरान प्रधानमंत्री पार्वती- काली सिंध- चंबल पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करेंगे।
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे भाजपा नेताओं की स्कॉर्पियो के ट्रक के साथ हुई भिड़ंत के बाद मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। इस एक्सीडेंट में घायल हुए नगर परिषद सभापति के पति समेत तीन नेताओं को ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, सीरियस कंडीशन के चलते एक घायल को जयपुर रैफर किया गया है।
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सवाई माधोपुर से स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आ रहे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की गाड़ी की सवेरे के समय ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई।
हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने हादसे के संबंध में पुलिस को अवगत कराया। कुस्तला टोल प्लाजा के पास हुए एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए नगर परिषद सभापति के पति समेत भारतीय जनता पार्टी के तीन नेताओं को सवाई माधोपुर के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां से एक घायल को गंभीर हालत के चलते राजधानी जयपुर के लिए रेफर किया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर के दादिया में भजनलाल सरकार के 1 वर्ष परिणाम उत्कर्ष शामिल होने के लिए आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री पार्वती- काली सिंध- चंबल पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करेंगे।