कांवड़ियों को लेकर हरिद्वार जा रही बस बनी आग का गोला- शिव भक्तों...
दमकलकर्मियों में घंटों तक आग पर पानी बरसाते हुए उसके ऊपर काबू पाया।;
अमरोहा। कांवड़ियों को लेकर उत्तराखंड की तीर्थनगरी हरिद्वार जा रही बस सड़क पर फर्राटा भरते समय अचानक से आग का गोला बन गई। बस के भीतर आग लगते ही अंदर बैठे शिव भक्तों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। कांवड़ियों की चीख पुकार की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने मदद करते हुए श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। बाद में मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बस में लगी आग पर काबू पाया।
जनपद अमरोहा के मंडी धनोरा क्षेत्र के गांव वालीपुर के निकट शिव भक्त कांवड़ियों को लेकर उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार जा रही प्राइवेट बस अचानक से आग का गोला बन गई। तारों की वायरिंग में हुए शार्ट सर्किट की वजह से बस ने आग पकड़ ली, जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया।
बस में लगी आग से भीतर बैठे शिवभक्त कांवड़ियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। कांवड़ियों की चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए कांवड़ियों के साथ हुए हादसे से अवगत कराया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर जमा लोगों की सहायता से बस में फंसे कांवड़ियों को तुरंत बाहर निकाला गया। इस दौरान कुछ कांवड़िए खिड़कियों एवं दरवाजे से कूद कर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए। जानकारी मिल रही है कि हादसे का शिकार हुई बस में सवार कावड़िया शेरपुर से हरिद्वार जाने के लिए बस में रवाना हुए थे। बुधवार की देर रात मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव वालपुर के निकट बस हादसे का शिकार हो गई। दमकलकर्मियों में घंटों तक आग पर पानी बरसाते हुए उसके ऊपर काबू पाया।