बारात लेकर जा रही बस 200 फीट गहरी खाई में गिरी- 25 से 30 लोगों की...
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
पौड़ी। बारात लेकर जा रही बस अनियंत्रित होने के बाद तकरीबन 200 फीट गहरी खाई में जाकर गिर गई। इस हादसे में 25 से 30 लोगों की मौके पर ही मौत होने की संभावना जताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची विधानसभा अध्यक्ष को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा है।
उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार से बारात लेकर लालढांग के पौड़ी के बीरोंखाल गांव जा रही बस रास्ते में हादसे शिकार हो गई। यह हादसा शुक्रवार की देर रात तकरीबन 8:00 बजे सिमंडी गांव के पास उसे समय हुआ जब बारात लेकर जा रहा ड्राइवर बस के गाड़ी के ऊपर से अपना नियंत्रण को बैठा और बेकाबू हुई बस तकरीबन 200 मीटर गहरी खाई में जाकर गिर गई।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हरिद्वार से चलकर बीरोंखाल गांव में जा रही बस में 45 से 50 बाराती सवार थे। यह हादसा दुल्हन के घर से तकरीबन 2 किलोमीटर पहले हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया।
बस में सवार लोग जान बचाने के लिए चीख पुकार करने लगे, जिसके चलते आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
मोबाइल एवं टोर्च की रोशनी में शुरू किए गए बचाव कार्य के अंतर्गत खाई में गिरे एक के बाद एक लोगों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद घायलों का हाल-चाल जानने के लिए पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष ॠतु खंडूरी को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष उल्टे पैर मौके से लौटने को मजबूर हुई है।