लगाई चपत-दुकान बंदकर सर्राफा कारोबारी ले भागा 20 करोड़ के गहने
तकरीबन डेढ़ सौ लोगों को बड़ी चपत लगाते हुए सर्राफा कारोबारी तकरीबन 20 करोड रुपए के गहने लेकर फरार हो गया है।;
मेरठ। तकरीबन डेढ़ सौ लोगों को बड़ी चपत लगाते हुए सर्राफा कारोबारी तकरीबन 20 करोड रुपए के गहने लेकर फरार हो गया है। दुकान बंद मिलने पर ठगे से खड़े रह गए लोगों ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर का घेराव करते हुए आरोपी का पता लगाकर अपने गहने बरामद करने की मांग की।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्थित यूरोपियन स्टेट कॉलोनी में रहने वाले विनीत वालिया ने कंकरखेड़ा के ही गुरु नानक बाजार में बाबा ज्वेलर्स के नाम से गहनों पर हॉलमार्क लगाने की दुकान खोल रखी है। उसके आसपास ही विनीत के भाई और पिता की दुकान भी हैं।
आरोप है कि विनीत ने तकरीबन डेढ़ सौ लोगों के गहने हॉलमार्क लगवाने के लिए लिए थे। मंगलवार को जब लोग उसकी दुकान पर अपने गहने लेने के लिए पहुंचे तो दुकान के बंद मिलने से आशंका बढ़ गई। पता किए जाने पर जानकारी मिली कि विनीत महानगर को ही छोड़कर कहीं चला गया है।
स्वयं को लगी बड़ी चपत के बाद इकट्ठा हुए सभी लोग सपा नेता शैेंकी वर्मा एवं जीतू नागपाल की अगवाई में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पर पहुंचे और वहां पर कार्यालय का घेराव करते हुए आरोपी का पता लगाकर उसके कब्जे से अपने गहने बरामद करने की मांग की।
जिन लोगों से विनीत ने गहन लिए थे उन्हें कहा गया था कि वह उनके जेवरातों पर हॉलमार्क लगाकर देगा। क्योंकि हॉलमार्क लगा नहीं होने की वजह से उनके गहने नकली साबित हो जाएंगे। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कंकर खेड़ा थाना प्रभारी को इस मामले के संबंध में विधिवत मुकदमा दर्ज कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।