लोगों को लेकर जा रही नाव नदी में पलटी- मचा कोहराम- दो लापता
लापता हुए दोनों लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले होना बताए गए हैं।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आधा दर्जन से अधिक लोगों को लेकर जा रही नाव के झेलम नदी में पलट जाने के बाद चारों तरफ कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने ऑपरेशन रेस्क्यू शुरू करते हुए 7 लोगों को बचा लिया, लेकिन लापता हुए दो लोगों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुई एक दुर्घटना में बुधवार की रात 9 लोगों को लेकर जा रही नाव झेलम नदी में अनियंत्रित होकर पलट गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद नदी के दूसरी तरफ काम कर रहे लोग तुरंत दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे।
इसी बीच एसडीआरएफ, पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। संयुक्त रूप से शुरू किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतर्गत 7 लोगों को दौड़ धूप करते हुए बचा लिया गया है। लेकिन दो लोगों का पता नहीं चल सका है।
यह हादसा उस समय हुआ जब नदी के दूसरी तरफ काम कर रहे 9 लोग नाव में सवार होकर काम खत्म करने के बाद वापस लौट रहे थे। लापता हुए दोनों लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले होना बताए गए हैं।