कमरे के भीतर चल रहा ब्लोअर ले गया बैंक केशियर की जान

पुलिस ने तुरंत बैंक कर्मी को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।;

Update: 2025-01-23 06:43 GMT

कुशीनगर। कमरे के भीतर सो रहे बैंक कर्मी का शव मकान के भीतर पड़ा हुआ मिलने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो बिस्तर पर बैंक कैशियर का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कुशीनगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में रहने वाले 30 वर्षीय बैंक कैशियर उज्जवल किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। सवेरे के समय मकान पर पहुंचे सफाई कर्मी ने जब काफी देर तक दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला।

फोन किए जाने पर भी अंदर से कॉल रिसीव नहीं हुई। सफाई कर्मी ने तुरंत मकान मालिक को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे मकान मालिक ने भी काफी देर तक दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर दाखिल हुई तो देखा कि उज्जवल अपने बेड से नीचे गिरा हुआ था और कमरे में बेहद गर्मी थी, ब्लोअर चल रहा था और बैंक करने की नाक से खून बह रहा था।

पुलिस ने तुरंत बैंक कर्मी को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News