घूसखोर निकला जिला पंचायत का बड़ा बाबू- रंगे हाथ किया गिरफ्तार
मेरठ से चलकर पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने बड़े बाबू को उस समय रंगे हाथ गिरफ्तार किया जब वह 10 हजार की रिश्वत ले रहा था।
बागपत। जिला पंचायत दफ्तर में तैनात घूसखोर बड़े बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा गया है। मेरठ से चलकर पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने बड़े बाबू को उस समय रंगे हाथ गिरफ्तार किया जब वह 10 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था।
दरअसल बागपत के जिला पंचायत दफ्तर में तैनात बड़े बाबू सुभाष तोमर ने जिवाना गुलियां गांव के रहने वाले गौरव सोलंकी से होटल के नक्शे के नाम पर रिश्वत की डिमांड की थी। गौरव सोलंकी ने इसकी शिकायत मेरठ पहुंचकर एंटी करप्शन टीम के पास कर दी।
पीड़ित की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मेरठ से एंटी करप्शन की टीम बागपत पहुंची और उसने अपना जाल फैलाते हुए गौरव सोलंकी को जिला पंचायत में भेजा। दफ्तर का बड़ा बाबू सुभाष तोमर जब गौरव सोलंकी से 10000 रूपये की रिश्वत वसूल कर अपनी जेब में ठूंसने का प्रयास कर रहा था उसी समय पहले से फील्डिंग सजाए बैठी एंटी करप्शन की टीम ने सुभाष तोमर को दबोच लिया और उसे गिरफ्तार करके कोतवाली ले गई। सुभाष तोमर को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।