प्रतिबंध रहा बेअसर- रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा- चप्पे-चप्पे पर
प्रतिबंध के बावजूद जहांगीरपुरी में निकाले गए जलूस की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
नई दिल्ली। पुलिस की ओर से रामनवमी पर्व के मौके पर जुलूस निकालने पर लगाए गए प्रतिबंध को बेअसर करते हुए राजधानी के जागीरपुरी में धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई। सैकड़ों लोगों ने इस शोभायात्रा में हिस्सेदारी कर भगवान राम के जयकारे लगाए। शोभायात्रा के चलते इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया था।
बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली की जहांगीरपुरी में पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सैकड़ों लोगों ने रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली। दिल्ली पुलिस द्वारा रामनवमी के मौके पर जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी थी। प्रतिबंध के बावजूद जहांगीरपुरी में निकाले गए जलूस की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल हो रही तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि जहांगीरपुरी इलाके में धूमधाम के साथ भगवान राम की शोभायात्रा निकाली जा रही है और सैकड़ों लोग इस जुलूस में शामिल होकर जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे हैं। शोभा यात्रा से पहले इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी जिससे किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। जहांगीरपुरी में काफी तादाद में r.a.f,. पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा दिल्ली पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं।