जम्मू कश्मीर में आतंकियों का सफाया जारी-चार आतंकी ढेर
राज्य में तैनात सुरक्षा बल कश्मीर से लगातार आतंकवादियों का सफाया करने में लगे हुए हैं
जम्मू। राज्य में तैनात सुरक्षा बल कश्मीर से लगातार आतंकवादियों का सफाया करने में लगे हुए हैं। शोपियां के मुनिहाल इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के सभी 4 आतंकवादी मारे गए हैं और आतंकवादियों के खिलाफ चल रहा आप्रेशन खत्म हो चुका है। एनकाउंटर की इस कार्रवाई में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है। गौरतलब है कि सीआरपीएफ ने बृहस्पतिवार को बताया था कि वर्ष 2020 से जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान 926 आतंकवादी मारे गए हैं। जबकि 296 आतंकवादी पकड़े गए हैं। सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने कहा कि कश्मीर घाटी में पथराव की घटनाओं में मौजूदा समय में काफी बड़ी कमी आई है। हालांकि पथराव किये जाने की घटनाएं अभी पूरी तरह से बंद नहीं हुई है। फिर भी पत्थरबाजी की घटनाओं में 90 प्रतिशत की कमी होना राज्य के लोगों के जागरूक होने का संकेत है। महानिदेशक कुलदीप सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में राज्य पुलिस और भारतीय सेना के साथ समन्वय में सीआरपीएफ काम कर रही है। वर्ष 2020 में 215 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। अगर इस वर्ष की बात करें तो अब तक 11 आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ हुई कार्रवाई में ढेर हुए हैं। महानिदेशक ने कहा कि कुछ दिन पहले हमने दो अलग-अलग अभियानों में चार आतंकवादियों को मार गिराया है। इसमें शीर्ष जैश कमांडर सज्जाद अफगानी भी शामिल था। जो एक संयुक्त अभियान में शोपियां में मारा गया। उन्होंने बताया कि इसी अवधि में सुरक्षा बलों द्वारा 296 आतंकवादियों को पकड़ा गया है। जबकि आठ आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। सीआरपीएफ में 378 हथियार और 41 इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद किए हैं।