विहिप की रैलियों से दिल्ली नोएडा गाजियाबाद में टेंशन- सुप्रीम कोर्ट..

ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा की आग ने अब नई दिल्ली नोएडा व गाजियाबाद के लोगों को टेंशन में डाल दिया।

Update: 2023-08-02 08:48 GMT

नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह एवं गुरुग्राम में विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा की आग ने अब नई दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद के लोगों को टेंशन में डाल दिया है। हरियाणा में हुई हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन का प्लान बनाया है। हालात को देखते हुए सभी स्थानों पर पुलिस को अलर्ट मोड पर रखते हुए सुरक्षा में बढ़ोतरी कर दी गई है। उधर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की इन रैलियों को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।

बुधवार को हरियाणा के नूंह एवं गुरुग्राम में हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के नोएडा एवं गाजियाबाद आदि 23 स्थानों पर रैलियां करने का ऐलान किया है। इन रैलियों को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है। हालांकि याचिका पर सुनवाई शुरू होने से पहले ही कई इलाकों में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से रेलिया शुरू की जा चुकी है, जिसके चलते सभी स्थानों पर पुलिस को अलर्ट मोड में करते हुए सुरक्षा में बढ़ोतरी कर दी गई है।


राजधानी दिल्ली के बॉर्डरो पर बैरिकेडिंग कर पुलिस द्वारा सख्ती के साथ वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि राजधानी की सुरक्षा और सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने के किसी भी प्रयास से पूरी सख्ती के साथ निपटा जाएगा। मिल रही जानकारी के अनुसार हरियाणा के मेवात के नूंह में हिंदुओं पर हुए हमले के विरोध में हिंदू संगठन बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद आज राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन करते हुए रैलिया निकाल रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने आज बुधवार को गाजियाबाद, नोएडा आदि में भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए विशाल यात्राएं निकाली हैं। इन यात्राओं में सैकड़ों लोग मौजूद रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News