बिजली विभाग में तकनीकी सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने विद्युत वितरण निगम के एक तकनीकी सहायक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।;
अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज नसीराबाद में अजमेर विद्युत वितरण निगम के एक तकनीकी सहायक को ग्यारह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की निरीक्षक नीरा बेनीवाल ने बताया कि परिवादी अलादीन से उसके बिजली चोरी के निस्तारण के साक्ष्य मिटाने की एवज में तकनीकी सहायक महेंद्र सिंह ने रिश्वत की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि परिवादी की शिकायत का सत्यापन के बाद ब्यूरो ने अपना जाल बिछाया और नकनीकी सहायक को परिवादी से ग्यारह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
वार्ता