टीचरों का नहीं उतरा दिवाली खुमार- DM को लेनी पड़ी बच्चों की क्लास

जब दीपावली पर्व के त्योहारों की श्रृंखला की छुट्टियां समाप्त हुई तो बच्चे रोजाना की तरह अपना बस्ता उठाकर स्कूल में....

Update: 2023-11-16 09:18 GMT

बागपत। दीपावली की छुट्टियां खत्म होने के बाद छात्र-छात्राएं तो शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल पहुंच गए। लेकिन दीपावली का खुमार अभी तक नहीं उतरने की वजह से टीचर स्कूल में पढ़ाने नहीं पहुंचे। पता चलने पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह यादव खुद स्कूल में बच्चों की क्लास लेने पहुंचे और उन्होंने बच्चों को पढाया।

बृहस्पतिवार को जब दीपावली पर्व के त्योहारों की श्रृंखला की छुट्टियां समाप्त हुई तो बच्चे रोजाना की तरह अपना बस्ता उठाकर स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंच गए। मगर स्कूल में सभी आठ अध्यापक स्कूल से नदारद थे। जिसके चलते स्कूल पर ताला लटका रहा।

बागपत जनपद के डोला गांव के विद्यालय में ताला लटका होने और बच्चों के स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचने का जब जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह यादव को पता चला तो वह बच्चों की क्लास लगाने के लिए खुद स्कूल में पहुंच गए।

जिलाधिकारी ने बच्चों से कहा चलो आज हम क्लास लगाते हैं और तुम्हें शिक्षा ग्रहण करायेंगे डीएम साहब ने स्कूल में बाकायदा बच्चों की क्लास लगाई और उन्हें एक शिक्षक की तरह पढाया।जिलाधिकारी द्वारा अब दीपावली के खुमार में अभी तक डूबे टीचरों की क्लास लेते हुए शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग को उनका वेतन रोकने का निर्देश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी के स्कूल में पहुंचकर बच्चों के पढ़ाने और स्कूल से नदारद शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News