प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन तैयारी करने वाले टीचर ने थामा AAP का दामन

सोशल मीडिया पर अपनी एक बड़ी पहचान बनी और अब उनकी राजनीतिक पारी का आगाज हो चुका है।;

Update: 2024-12-02 07:14 GMT

नई दिल्ली। आज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले मशहूर टीचर अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्हें अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई ।

गौरतलब है कि आज सुबह से ही दिल्ली के राजनीतिक हलकों में चर्चा थी कि कोई बड़ा नाम आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकता है। दोपहर के समय एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन कोचिंग देने वाले मशहूर शिक्षक अवध ओझा को आज अपनी पार्टी में शामिल कराया। अवध ओझा की सोशल मीडिया पर प्रतियोगी छात्राओं के बीच एक अपनी अलग पहचान है। अवध ओझा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के फैसले को अरविंद केजरीवाल ने एक बहुत बड़ा कदम बताया और कहा कि अवध ओझा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से शिक्षा के क्षेत्र में देश को बड़ा फायदा होगा और आम आदमी पार्टी भी मजबूत होगी।

अवध ओझा उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के रहने वाले हैं। उन्होंने खुद कई बार यूपीएससी की तैयारी की और परीक्षा दी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उसके बाद उन्होंने दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को कोचिंग देना शुरू किया। छात्राओं को कोचिंग देते देते अपनी स्पीच के जरिए अवध ओझा की सोशल मीडिया पर अपनी एक बड़ी पहचान बनी और अब उनकी राजनीतिक पारी का आगाज हो चुका है।Full View

Tags:    

Similar News