BSA से भिड़े शिक्षक नेता की खूब हुई तू तू मैं मैं- किया सस्पेंड

सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षक नेता की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ भिड़ंत हो गई।

Update: 2023-10-12 06:17 GMT

सुल्तानपुर। सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षक नेता की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ भिड़ंत हो गई। दफ्तर पहुंचे शिक्षक नेता की इस दौरान बीएसए के साथ जमकर तू तू मैं मैं हुई, जिसके चलते शिक्षक नेता को निलंबित कर दिया गया है।

बृहस्पतिवार को सुल्तानपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के तहत दोस्तपुर ब्लाक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय विशनगरपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात इंद्र प्रताप पांडे को निलंबित कर दिया गया है।

जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का प्रांतीय मंत्री इंद्र प्रताप पांडे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में पहुंचा था। डीबीटी में ढिलाई बरतने पर बीएसए ने सहायक अध्यापक का वेतन रोक रखा है।

सस्पेंड किया गया सहायक अध्यापक 10 अक्टूबर की शाम 5:00 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में उपस्थित हुआ था। सहायक अध्यापक ने डीबीटी के कार्य में कुल 38 बच्चों के सापेक्ष केवल 29 बच्चों का आधार वेरीफाइड किया था। किंतु नौ बच्चों का छात्र आधार 24% के सत्यापन का कार्य पूरा नहीं था।


जिस कारण शिक्षक नेता ने रोके गए वेतन को बहाल करने का दबाव बेसिक शिक्षा अधिकारी पर बनाया । बीएसए ने जब दफ्तर में ऊंची आवाज में बात कर शिक्षक नेता को धीमी आवाज करने को कहा तो शिक्षक नेता मर्यादित व्यवहार करते हुए तू तू मैं मैं पर उतर आया और कहने लगा ऐसे ही बात करूंगा।

इस पर बाध्य होकर बीएसए ने अनुचर एवं दफ्तर के अन्य लिपिको से इंद्र प्रताप पांडे को बीएसए कार्यालय से बाहर करने को कहा। लिपिक ने शिक्षक को कक्ष से बाहर कर दिया। बीएसए ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए अब शिक्षक नेता को सस्पेंड कर दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News