लो कर लो बात-एक तो युवक की जान बचाई-उल्टे कर दी दरोगा की पिटाई
कार के सामने आए युवक को धमका रहे चौकी इंचार्ज के साथ ग्राम प्रधान एवं उसके परिजनों ने बुरी तरह से मारपीट कर दी।
बाराबंकी। अचानक से कार के सामने आए युवक को धमका रहे चौकी इंचार्ज के साथ ग्राम प्रधान एवं उसके परिजनों ने बुरी तरह से मारपीट कर दी। दरोगा ने किसी तरह से थाने में जब फोन किया तो विभागीय अफसर की पिटाई की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और भागदौड़ करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल बाराबंकी जनपद के देवां थाना क्षेत्र के देवां- माता रोड पर स्थित सिपहिया गांव के रहने वाले युवक फैसल का किसी बात को लेकर अपने पिता जलील अहमद के साथ विवाद हो गया था। बुरी तरह से झल्लाए पिता ने अपने बेटे को तुरंत ही घर से निकालने का फरमान सुना दिया। बेटा अपने बाप को जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर निकलकर सड़क पर पहुंच गया, उसी समय माती चौकी इंचार्ज शशिकांत सिंह अपनी निजी कार में सवार होकर देवां थाने से लौट रहे थे। अचानक से उसी दौरान पिता की फटकार के बाद सड़क पर आया युवक उनकी कार के आगे आ गया। चौकी इंचार्ज ने किसी तरह इमरजेंसी ब्रेक लगाकर अपनी कार रोकी और दुर्घटना को होने से बचा लिया।
अचानक हुई इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। इस दौरान जैसे ही चौकी इंचार्ज अपनी कार से नीचे उतरे तो वह युवक के ऊपर बुरी तरह से बरस पड़े। घटना के बाद ग्राम प्रधान जलील अहमद और पूर्व ब्लाक प्रमुख जमील अहमद अपने बेटों तथा ग्रामीणों के साथ भागदौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और दरोगा के साथ वाद विवाद शुरू कर दिया। दरोगा ने जब विरोध किया तो इकट्ठा हुए लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। दरोगा ने किसी तरह फोन करते हुए थाने को इस मामले की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और धड़ाधड़ कार्यवाही करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।