सनी देओल ने राजनीति से की तौबा- 2024 का चुनाव लड़ने से किए हाथ खड़े

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के हिट होने के बाद बीजेपी सांसद ने राजनीति छोड़ फिल्म एक्टिंग के काम पर ही ध्यान देने का मन बनाया है।

Update: 2023-08-22 07:54 GMT

नई दिल्ली। कामयाबी के झंडे गाड़ते हुए लगातार दर्शकों को अपनी तरफ खींच रही फिल्म गदर-2 के सुपर डुपर हिट रहने से फूले नहीं समा रहे गुरदासपुर जिले से बीजेपी सांसद सनी देओल अब वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में उतरना नहीं चाहते हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के हिट होने के बाद बीजेपी सांसद ने राजनीति छोड़ फिल्म एक्टिंग के काम पर ही ध्यान देने का मन बनाया है।

अनिल शर्मा के निर्देशन और एक्टर सनी देओल एवं एक्ट्रेस अमीषा पटेल के अभिनय से सजी गदर-2 फिल्म लगातार कामयाबी के झंडे गाड़ते हुए अभी तक दर्शकों को अपनी तरफ खींचकर थियेटरो तक ला रही है। फिल्म गदर-2 के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद फूले नहीं समा रहे पंजाब के गुरदासपुर जिले से बीजेपी सांसद सनी देओल ने अब राजनीति छोड़कर फिल्म एक्टर के तौर पर ही फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मन बनाया है।

एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर सनी देओल ने अब राजनीति के क्षेत्र में नहीं उतरने का फैसला लेते हुए वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में नहीं उतरने का ऐलान किया है। सनी देओल ने कहा है कि वह अभी सिर्फ एक एक्टर की तरह रहेंगे। एक समय पर एक ही काम किया जा सकता है। आप मल्टीपल जॉब नहीं कर सकते हैं।

बीजेपी सांसद सनी देओल ने कहा है कि जिस समय मैें राजनीति के क्षेत्र में आया था तो सोचा था कि ऐसी वैसी चीजें होंगी, लेकिन जो चीजें होती हैं वह एक एक्टर की तरह भी मैं कर सकता हूं। क्योंकि लोगों का इतना प्यार मिल रहा है कि वह उन्हें अभी तक अपने बीच देखने की चाहत अपने दिल में रखते हैं।

Tags:    

Similar News