मिली कामयाबी- टनल से मजदूरों को निकलने का काम शुरू- एम्बुलेंस..
सिलक्यारा-डंडालगांव टनल में पिछले 12 नवंबर से फंसे मजदूर जल्द ही बाहर आकर सूरज देख सकेंगे।
उत्तरकाशी। सिलक्यारा-डंडालगांव टनल में पिछले 12 नवंबर से फंसे मजदूर जल्द ही बाहर आकर सूरज देख सकेंगे। टनल के अंदर एसडीआरएफ की टीम स्ट्रेचर और गद्दे लेकर पहुंच चुकी है। एंबुलेंस भी टनल के अंदर दाखिल कराई जा रही है। तकरीबन 16 दिन से टनल के भीतर फंसे मजदूर लगभग 2 घंटे के भीतर बाहर आकर नया सवेरा देखेंगे।
मंगलवार का दिन पिछली 12 नवंबर से सिलक्यारा -डंडालगांव टनल में फंसे 41 मजदूरों के लिए नए सवेरे की सौगात लेकर आया है। 41 मजदूरों को टनल से बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। स्ट्रेचर और गद्दे लेकर टनल के भीतर पहुंची एसडीआरएफ की टीमों के बाद अब एंबुलेंस भी टनल के भीतर पहुंच रही है।
टनल के पास बनाए गए बेस हॉस्पिटल में सुरंग से बाहर निकाले गए मजदूरों को उपचार दिया जाएगा। इसके बाद मजदूरों के लिए तैयार रखी गई एंबुलेंस उन्हें 30 से 35 किलोमीटर दूर चिन्यालीसौड़ लेकर जाएंगी। जहां पर 41 बेड का स्पेशल हॉस्पिटल बनाया गया है इस दौरान अगर किसी मजदूर की हालत खराब हुई तो उसे फौरन एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भेजा जाएगा।