मिली कामयाबी- अनंतनाग में 3 एवं पुलवामा में 2 आतंकी अरेस्ट- गोलीबारी..

सेना के जवानों ने अखनूर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए गोलीबारी जारी रखी है।

Update: 2024-08-06 08:40 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में फैले आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अनंतनाग में तीन एवं पुलवामा में दो आतंकियों को अरेस्ट किया गया है। सेना के जवानों ने अखनूर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए गोलीबारी जारी रखी है।

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों के जॉइंट चेकिंग ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। अरेस्ट किए गए आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद बरामद हुए हैं, जिनमें मैगजीन समेत एक पिस्टल, गोलियां, ग्रेनेड और इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस भी शामिल है।

आतंकियों के हाथ में के लिए सजग सेना के जवानों ने 4- 5 अगस्त की रात अखनूर और सुंदरबनी सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल यानी एलओसी के पास आतंकियों द्वारा की गई घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी के बाद सेना की ओर से रात 1:30 बजे शुरू की गई गोलाबारी अभी तक जारी है।

घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए इलाके में अतिरिक्त बल तैनात करते हुए ड्रोन के माध्यम से आतंकियों की निगरानी की जा रही है।

उधर पुलवामा के अवंतीपोरा से सुरक्षा बलों द्वारा दो आतंकियों की गिरफ्तारी की गई है, जिनके पास से एक पिस्तौल दो मैगजीन और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है।

Tags:    

Similar News