खुद को spider-man साबित करने को स्कूल की छत से कूदा छात्र
स्पाइडर-मैन को लेकर लगी शर्त और तीसरी कक्षा का छात्र मैं हूं स्पाइडर-मैन कहते हुए स्कूल की पहली मंजिल से नीचे कूद गया।
कानपुर। स्पाइडर-मैन को लेकर हो रही चर्चा के दौरान लगी शर्त को पूरा करने के लिए तीसरी कक्षा का छात्र मैं हूं स्पाइडर-मैन कहते हुए स्कूल की पहली मंजिल से नीचे कूद गया। तकरीबन 16 फीट नीचे कूदे छात्र को गंभीर हालत के चलते तुरंत अस्पताल में ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
दरअसल कानपुर के किदवई नगर h2 ब्लॉक में डॉक्टर विरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर स्कूल में कक्षा 3 में पढ़ने वाला बाबू पुरवा एनएलसी कॉलोनी निवासी मेडिकल स्टोर संचालक आनंद बाजपेई का 8 साल का बेटा 19 जुलाई को अपने स्कूल में गया था।
स्कूल प्रबंधन के मुताबिक स्पाइडर-मैन को लेकर विराट और उसके साथियों के बीच चर्चा चल रही थी। खुद को स्पाइडर-मैन बताते हुए विराट इस दौरान लगी शर्त को पूरा करने के लिए स्कूल की पहली मंजिल से नीचे कूद गया। छलांग लगाते ही जमीन पर गिरा छात्र दर्द के मारे बुरी तरह से छटपटाया। जैसे ही स्कूल प्रबंधन को पता चला तो मौके पर बुलाई गई गाड़ी में उसे डालकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
मामले की जानकारी मिलते ही बच्चे की मां दीप्ति अपने पति आनंद के साथ निजी अस्पताल में पहुंची। जहां बालक का इलाज चल रहा है। जानकारी मिल रही है कि विराट क्लास के बाहर ठंडा पानी भरने के लिए गया था। उसी वक्त तीन दोस्त भी वहां पर पहुंच गए और चारों में स्पाइडर-मैन की तरह कूदने को लेकर चर्चा होने लगी। कौन कूद सकता है? इस बात को लेकर बच्चों में शर्त लग गई। जिसके चलते विराट 4 फीट की रेलिंग को फांदकर 16 फीट नीचे कूद गया।