सम्भल हिंसा के पत्थरबाज दंगावीर जवानों के पोस्टर जारी कर मांगा सहयोग

ऐसे में आप लोग भी दंगाइयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सूचना दें।”

Update: 2024-11-28 05:13 GMT

संभल। शहर की शाही मस्जिद के कोर्ट सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा के मामले में अब यूपी पुलिस और योगी सरकार का रवैया सख्त हो गया है। अब इस हिंसा को लेकर पुलिस की ओर से अभी तक 8 एफआईआर और 120 से अधिक दंगाइयों के फोटो जारी किए गए हैं।

इस दौरान पोस्टर्स में सभी दंगाईयों को हाथों में पत्थर, डंडे और हथियार लिए हुए देखा जा सकता है। वहीं, कुछ शातिर दिमाग दंगाई तो ऐसे भी हैं, जो अपने चेहरे पर नकाब भी लगाए हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये दंगाई नखासा और जामा मस्जिद इलाके के हैं।


दरअसल, संभल पुलिस ने बुधवार तक बारी बारी कर करीब 120 से ज्यादा दंगाइयों के पोस्टर जारी कर उनकी पहचान के लिए जनता से आग्रह किया है।

संभल के SP ने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि, “शहर के अमन के लिए दंगाइयों को पहचानिए। हिंसा में शामिल दंगाइयों से नुकसान की वसूली भी की जाएगी। ऐसे में आप लोग भी दंगाइयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सूचना दें।”Full View

Tags:    

Similar News