सपा नेता के दफ्तर पर जल रही थी चोरी की बिजली- मुकदमा दर्ज- 54 लाख..

इस मामले में फिरोज खान के खिलाफ दर्ज मामले के आधार पर 54 लाख रुपए का जुर्माना बना है।

Update: 2024-10-27 05:34 GMT

संभल। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे नेता के दफ्तर में पकड़े गए बिजली चोरी के मामले में विभाग की ओर से नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए 54 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

बिजली विभाग की ओर से संभल में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे फिरोज खान के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराते हुए बिजली विभाग ने सपा नेता पर 54 लाख रुपए का जुर्माना किया है।

थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि इसी महीने की 20 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज खान के निजी दफ्तर पर विद्युत अधिकारियों द्वारा की गई छापामार कार्यवाही के दौरान बिजली चोरी पकड़ी गई थी।

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया है कि 20 अक्टूबर को शहर के हयात नगर इलाके के पक्का बाग में जब समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज खान के निजी दफ्तर पर छानबीन की गई थी तो वहां चोरी से बिजली का इस्तेमाल होता पाया गया था।

उन्होंने बताया है कि फिरोज खान के खिलाफ अब एंटी पावर थेफ्ट थाने में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 123 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया है कि बिजली चोरी के इस मामले में फिरोज खान के खिलाफ दर्ज मामले के आधार पर 54 लाख रुपए का जुर्माना बना है।

जांच में पता चला है कि फिरोज खान के यहां वर्ष 2012 से ही कोई मीटर नहीं लगा था और बिजली का कनेक्शन भी नहीं था, इसके बावजूद दफ्तर में चोरी की बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था। उधर निजी दफ्तर पर बिजली चोरी के मामले में दर्ज मुकदमे को सपा नेता फिरोज खान ने अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश बताया है।Full View

Tags:    

Similar News