खाई में पलटी तेज रफ्तार स्कूल बस- दो दर्जन से अधिक बच्चे घायल
स्कूल पहुंचने की जल्दी में छात्र-छात्राओं को लेकर तेज रफ्तार के साथ दौड़ रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी...
लखनऊ। स्कूल पहुंचने की जल्दी में छात्र-छात्राओं को लेकर तेज रफ्तार के साथ दौड़ रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खाई में पलट गई है। हादसा होते ही बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। अपने गंतव्य की ओर जा रहे राहगीरों ने पुलिस को हाथ से की जानकारी देते हुए बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। हादसे में दो दर्जन से अधिक बच्चे घायल हुए हैं। जिनमें दो की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।
सोमवार को राजधानी के एसएस पब्लिक स्कूल की बस रोजाना की तरह बच्चों को उनके घरों से लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी। समय पर पहुंचने की जल्दी में तेज रफ्तार से दौड़ रही बस अचानक से अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे स्थित खेत में जाकर पलट गई।
हादसा होते ही बस के भीतर बैठे बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।
मौके पर जमा हुए लोगों ने बस के शीशे तोड़कर भीतर फंसे बच्चों को बाहर निकला। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पब्लिक की सहायता से प्राइवेट गाड़ियों के माध्यम से बच्चों को तुरंत अस्पताल भेजा। स्कूल प्रबंधन को मामले की जानकारी दी गई। इसी बीच हादसे की सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। क्रेन की मदद से अब बस को सड़क पर लाया जा रहा है।