तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई- तीन महिलाओं की मौत- सात जख्मी
गंभीर रूप से घायल हुए सात अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीलीभीत। शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे लोगों की गाड़ी अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए सात अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के घनारा घाट के नजदीक हुए हादसे में उत्तराखंड के शक्ति फार्म इलाके में रहने वाले कुछ लोग गाड़ी में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
10 लोगों को लेकर सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार जब पीलीभीत के पास घनारा घाट रोड पर पहुंची तो अचानक ड्राइवर गाड़ी के ऊपर से अपना नियंत्रण खो बैठा। परिणाम स्वरुप अनियंत्रित हुई गाड़ी सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। कार में फंसे लोगों की चीख पुकार को सुनकर मौके की तरफ दौड़े लोगों ने पुलिस को हादसे से अवगत कराते हुए गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकलना शुरू कर दिया।
इसी बीच भी मौके पर पहुंच गई और उसने स्थानीय लोगों की सहायता से गाड़ी से निकाले गए लोगों को अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया है। बाकी बचे सात लोगों का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।
पुलिस ने तीनों महिलाओं के शो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम पूरनपुर, नायब तहसीलदार और पुलिस उपाधीक्षक प्रतीक दहिया ने मौके पर पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना और उन्हें अस्पताल भिजवाया।