फिर टूटा रफ्तार का कहर- ओवरटेक कर रही बस एक्सप्रेस वे पर पलटी

संख्या 76.9 पर पहुंची तो आगे चल रही कार को ओवरटेक करने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

Update: 2024-12-18 12:04 GMT

अमेठी। सवारियां लेकर गोरखपुर जा रही प्राइवेट बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आगे चल रही कार को ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में बस सवार महिला समेत चार यात्री घायल हो गए, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को हिमाचल प्रदेश से सवारियां लेकर गोरखपुर जा रही प्राइवेट बस जिस समय बाजार शुकुला थाना क्षेत्र और सुल्तानपुर जनपद के हलियापुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 76.9 पर पहुंची तो आगे चल रही कार को ओवरटेक करने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। यात्रियों की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने हाईवे पेट्रोलिंग टीम, पुलिस और एंबुलेंस को घटना से अवगत कराया। मौके पर पहुंची टीमों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई महिला समेत चार लोगों को सीरियस कंडीशन के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य यात्री प्राथमिक उपचार देकर उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिए गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News