17 महीने बाद जेल से रिहा हुए अब्दुल्लाह आजम को लेने पहुंची सपा सांसद

सांसद रुचिवीरा 17 महीने के बाद जेल से निकलकर बाहर आए अब्दुल्ला आजम को लेने के लिए जेल के बाहर पहुंची है।;

Update: 2025-02-25 06:53 GMT

हरदोई। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पावरफुल कैबिनेट मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को जेल से रिहाई मिल गई है। 17 महीने बाद जेल से बाहर आए अब्दुल्ला आजम को लेने के लिए समाजवादी पार्टी जेल के बाहर पहुंची है।

बुधवार को 17 महीने बाद समाजवादी पार्टी के विधायक रहे अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल से रिहाई मिल गई है। समाजवादी पार्टी की सांसद रुचिवीरा 17 महीने के बाद जेल से निकलकर बाहर आए अब्दुल्ला आजम को लेने के लिए जेल के बाहर पहुंची है।


अब्दुल्ला आजम की रिहाई होने की खबर सुनते बड़ी संख्या में समर्थक जेल के बाहर इकट्ठा हो गए। लेकिन प्रशासन ने धारा 187 लागू होना बताते हुए अब्दुल्ला आजम के स्वागत को खड़ी हुई भीड़ को तीतर तीतर किया।

अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और उन्होंने जेल के बाहर भीड़ जमा नहीं होने के निर्देश दिए।Full View

Tags:    

Similar News