CM की रैली को लेकर सपा विधायक हाउस अरेस्ट- भारी पुलिस तैनात

CM योगी आदित्यनाथ की 14 जिलों की अनुसूचित जाति जनजाति रैली से पहले ही SP के विधायक को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।

Update: 2023-10-28 05:41 GMT

कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 14 जिलों की अनुसूचित जाति जनजाति रैली से पहले ही समाजवादी पार्टी के विधायक को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। अफसरों द्वारा सपा एमएलए के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने भी सीएम को अपना ज्ञापन देने की बात कही है।

शनिवार को वाल्मीकि जयंती के मौके पर कानपुर में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग की रैली आयोजित की जा रही है, जिसमें कानपुर और बुंदेलखंड के 14 जनपदों के अनुसूचित वर्ग के लोग पहुंचना शुरू हो गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा इलाके की 52 विधानसभा सीटों से अनुसूचित वर्ग के लोगों को जनसभा तक लाया जा रहा है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि इस रैली को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं। प्रशासन ने सीएम के दौरे के मद्देनजर अतिरिक्त चौकसी बरतते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक अमित बाजपेई को उनके घर के भीतर ही नजर बंद कर दिया है।

अफसर द्वारा सपा एमएलए के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है, जिससे वह अपने घर से बाहर निकालकर रैली स्थल पर पहुंचकर किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं कर सके। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विकास अवस्थी ने भी रैली के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना ज्ञापन देने की बात कही है।

Full View

Tags:    

Similar News