बेटे ने पूरी की गदर सेठ पिता की इच्छा- पूरे गांव को मुफ्त दिखाई गदर 2
सनी देओल के प्रशंसक रहे पिता की आखिरी इच्छा को पूरी करते हुए बेटे ने समूचे गांव के लोगों को थिएटर बुक कर गदर-2 दिखाई है।
उज्जैन। देशभर में धमाल मचाते हुए थिएटरों में हाउसफुल चल रही गदर- 2 फिल्म के एक्टर सनी देओल के प्रशंसक रहे पिता की आखिरी इच्छा को पूरी करते हुए बेटे ने समूचे गांव के लोगों को थिएटर बुक कर गदर-2 दिखाई है। पिता की इच्छा पूर्ति के लिए तकरीबन 60,000 रुपए खर्च करने वाला बेटा आगे डीजे, पीछे ट्रैक्टर एवं बाइक के काफिले के साथ लोगों को फिल्म दिखाने के लिए थिएटर तक पहुंचा था।
दरअसल 11 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई एक्टर सनी देओल एवं एक्ट्रेस अमीषा पटेल अभिनीत फिल्म गदर-2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए अभी तक अपनी सफलता के झंडे गाड़ रही है। उज्जैन जिले की घटिया तहसील क्षेत्र के गांव बकानिया के रहने वाले लक्ष्मी नारायण ग़दर- 2 फिल्म के अभिनेता सनी देओल के बहुत बड़े फैन थे। जिस समय ग़दर एक प्रेम कथा फिल्म आई थी तो उसे देखने के बाद लक्ष्मी नारायण भी तारा सिंह के गेट अप में रहने लगे थे। उस समय वह रोजाना गांव के किसी एक व्यक्ति को साथ ले जाकर थिएटर में पहुंचकर इस फिल्म को देखते थे।
इसके बाद उन्होंने एक टीवी और वीसीआर गांव के मंदिर में लगा दिया था, जहां लोगों को रोजाना गदर फिल्म देखने का मौका मिलता था। इसी के चलते गांव के लोगों ने लक्ष्मी नारायण का नाम गदर सेठ रख दिया था। जबसे फिल्म के सीक्वेल का ऐलान हुआ था उसी समय से लक्ष्मी नारायण को ग़दर-2 फिल्म रिलीज होने का इंतजार था। लेकिन दुर्भाग्य से फिल्म के रिलीज होने से पहले ही उनकी मौत हो गई। लक्ष्मी नारायण यानी गदर सेठ की इच्छा थी कि वह ग़दर- 2 फिल्म रिलीज होते ही पूरे गांव को यह फिल्म दिखाने के लिए ले जाएगा।
पिछले दिनों हुई लक्ष्मी नारायण की मौत के बाद गदर सेठ के बेटे धर्मेंद्र ने अपने पिता की आखिरी इच्छा को पूरा करने का फैसला किया। इसके लिए गदर सेठ के बेटे धर्मेंद्र ने 60000 रूपये में थिएटर बुक कराया। लक्ष्मी नारायण उर्फ गदर सेठ की बरसी पर धर्मेंद्र गांव वालों को फिल्म दिखाने के लिए थिएटर में ले गया। आगे डीजे चल रहा था, उसके पीछे ट्रैक्टर एवं बाइक का काफिला था। रास्ते भर डीजे पर बज रहे गदर फिल्म के गानों पर झूमते हुए लोग फिल्म को देखने के लिए पहुंचे। गदर सेठ की इच्छा पूर्ति के लिए अब बेटे धर्मेंद्र की चौतार पर प्रशंसा हो रही है।