प्रकृति के करवट बदलते ही बर्फबारी- दो नेशनल हाईवे समेत 30 सड़कें...

पुलिस और अन्य राहत टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए बर्फ में फंसी गाड़ियों को निकलने का काम शुरू किया है।;

Update: 2024-12-24 05:30 GMT

नई दिल्ली। प्रकृति के करवट बदलते ही जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में शुरू हुए बर्फबारी के दौर के चलते हिमाचल प्रदेश में दो नेशनल हाईवे समेत 30 सड़कें बंद हो गई है, जिससे लोगों की जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है।

मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुई सीजन की दूसरी बर्फबारी में सड़क पर 3 इंच बर्फ की परत जम गई है, जिससे सोलंग नाला से अटल टनल रोहतांग लौट रहे टूरिस्ट की गाड़ियां सड़क पर फिसलने लगी।

हालात ऐसे बने कि अटल टनल के साउथ पोर्टल से लेकर नॉर्थ पोर्टल तक तकरीबन 1000 से ज्यादा गाड़ियां बर्फ में फंस गई है। पुलिस और अन्य राहत टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए बर्फ में फंसी गाड़ियों को निकलने का काम शुरू किया है।

उधर उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड तथा कुमाऊं में मुनस्यारी में ताजा बर्फबारी होने से पूरे राज्य में ठंड के प्रकोप में घना इजाफा हो गया है।Full View

Tags:    

Similar News