बर्फबारी और बारिश का कहर जारी- 600 सड़के बंद- एग्जाम डेट आगे बढी

देश के पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है।;

Update: 2025-03-01 08:56 GMT

नई दिल्ली। देश के पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी के जारी दौर की वजह से हिमाचल प्रदेश में 600 सड़के बंद हो गई है। हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में तीन दिन से जारी बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की वजह से बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर भी असर पड़ा है। जम्मू कश्मीर में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के एग्जाम की डेट आगे बढ़ा दी गई है।

शनिवार को भी देश के पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है। हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में पिछले तीन दिनों से जरी-बारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला निचले इलाकों में भी चल रहा है।


3 मार्च को फिर से बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। परदेस में तीन दिन की बर्फबारी से 650 से ज्यादा सड़के और 2300 से ज्यादा बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं।

चंबा और मनाली में बारिश और बर्फबारी की वजह से स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। हालांकि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक की फिलहाल संपन्न कराई जाएगी।

खराब मौसम की वजह से जम्मू कश्मीर सरकार की ओर से स्कूलों में विंटर वेकेशन 6 दिनों के लिए आगे बढ़ाते हुए 10वीं एवं 12वीं तक की एक और तीन मार्च को होने वाली परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब यह एग्जाम 24 और 25 मार्च को कराए जाएंगे।Full View

Tags:    

Similar News