भाजपा के दफ्तर में घुसा सांप- लोगों में मची अफरा तफरी
सांप दिखाई देते ही वहां पर मौजूद लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। बाद में सांप को पकड़कर दूर छुड़वा दिया गया।
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती में अपनी प्रतिद्वंदी कांग्रेस के हाथों सत्ता गंवाती दिख रही भाजपा के दफ्तर में सांप ने घुसकर चारों तरफ हलचल मचा दी। दफ्तर में सांप दिखाई देते ही वहां पर मौजूद लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। बाद में सांप को पकड़कर दूर छुड़वा दिया गया।
शनिवार को कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव की गिनती को लेकर आ रहे शुरुआती रुझानों पर मंथन करने के लिए जिस समय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कैंप कार्यालय में जुटे हुए थे, उसी समय कहीं से निकलकर आए सांप ने बीजेपी के दफ्तर में घुसकर अपना डेरा जमा लिया। सांप के ऊपर जैसे ही दफ्तर में मौजूद बीजेपी नेताओं की नजर पड़ी तो उनमें सांप के दंश की दहशत पसर गई। बाद में सांप पकड़ने वाले लोगों को मौके पर बुलाया गया, लोगों की मदद से पुलिस ने सांप को सुरक्षित बचा कर जंगल में छुड़वा दिया।
बीजेपी के दफ्तर में सांप घुसने को लेकर काफी समय तक अफरा-तफरी मची रही। उल्लेखनीय है कि सांप घुसने की यह घटना उस समय हुई जब शिग्गांव निर्वाचन क्षेत्र से चौथी बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के दफ्तर में नतीजे जानने के लिए सीएम समेत कई भाजपा समर्थक कैंप कार्यालय में मौजूद थे।