राजभवन पर पथराव एवं मशाल जुलूस से बिगड़े हालात- तीन जिलों में कर्फ्यू

10 सितंबर की सवेरे 11:00 बजे लागू किया गया यह कर्फ्यू अगले आदेश तक जारी रहेगा।

Update: 2024-09-10 08:51 GMT

इंफाल। हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर में एक बार फिर से हालात बिगड़ने के बाद राजधानी इंफाल समेत राज्य के तीन जनपदों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। डीजीपी को हटाने की मांग के लिए किए जा रहे प्रदर्शन को देखते हुए जगह-जगह फोर्स ने अपना डेरा डाल दिया है।

मंगलवार को मणिपुर में बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं हमलों को देखते हुए प्रशासन की ओर से राज्य के तीन जनपदों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। जिलाधिकारी के आदेशों पर इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम तथा थोबल में कर्फ्यू लागू करते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है।

राज्य के तीन जनपदों में कर्फ्यू लागू करने की बाबत जिलाधिकारी की ओर से कहा गया है कि सोमवार को डीजीपी को हटाने की डिमांड को लेकर प्रदर्शनकारियों द्वारा राजभवन पर पथराव किया गया था। इसके अलावा सोमवार की रात सड़कों पर उतरी महिलाओं द्वारा मसाल जुलूस निकाला गया था मंगलवार को बिगड़ती कानून व्यवस्था और हमलों को देखते हुए प्रशासन की ओर से तीन जनपदों में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है।

अनिश्चित काल के लिए लगाएं गए कर्फ्यू के अंतर्गत पुलिस और प्रशासन द्वारा अब लोगों को घरों के भीतर ही रहने की सलाह दी गई है। 10 सितंबर की सवेरे 11:00 बजे लागू किया गया यह कर्फ्यू अगले आदेश तक जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News