संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा पर सन्नाटा- दुकानदारों को फटका

दुकानदारों का कहना है कि पदयात्रा बंद होने से उनका कारोबार चौपट हो चुका है।;

Update: 2025-02-15 09:13 GMT

मथुरा। संत प्रेमानंद महाराज द्वारा वृंदावन में निकाली जाने वाली पदयात्रा के 9 दिन से बंद रहने की वजह से अब पदयात्रा मार्ग पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जिससे तकरीबन 2000 दुकानदारों का कारोबार चौपट हो गया है। जिससे दुकानदारों को बड़ा फटका लगा है।

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि कालीन बेला में निकाली जाने वाली पदयात्रा इस समय बंद चल रही है। श्री कृष्ण शरणम सोसाइटी से लेकर प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम तक तकरीबन 2 किलोमीटर लंबे रास्ते पर निकाली जाने वाली पदयात्रा के बंद होने की वजह से अब इलाके में व्याप्त रहने वाली रौनक पूरी तरह से गायब हो गई है।


क्योंकि पदयात्रा की वजह से तकरीबन 50000 से ज्यादा लोग महाराज श्री के दर्शन के लिए रास्ते पर खड़े होते थे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से उक्त पदयात्रा मार्ग पर तकरीबन 2000 छोटी-छोटी दुकानें सजती थी, जिन पर प्रेमानंद महाराज की तस्वीर, धार्मिक साहित्य, फूल और कंठी माला आदि बेचकर लोग अपने परिवार की गुजर बसर कर लेते थे।

लेकिन पद यात्रा के बंद होने की वजह से अब उक्त पदयात्रा मार्ग पर दुकानों की संख्या उंगलियों पर गिनने लायक रह गई है। हालांकि प्रेमानंद जी महाराज की पदयात्रा फिर से शुरू होने की आस में कुछ दुकानदार पहले की तरह अपनी दुकानें सजा रहे हैं। सड़क पर रंगोली भी सज रही है। दुकानदारों का कहना है कि पदयात्रा बंद होने से उनका कारोबार चौपट हो चुका है।Full View

Tags:    

Similar News