श्रीमद् भागवत कथा का विशाल भंडारे के साथ हुआ समापन

कर्मचारियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की जानता आकर के भंडारे का प्रसाद ग्रहण करती है।;

Update: 2023-03-30 09:41 GMT

नौरोज़ाबाद। एसईसीएल जोहिला एरिया के नौरोजाबाद स्थित खेर माता मंदिर में श्रीमद् भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का समापन आज विशाल भंडारे के साथ हुआ।


गौरतलब है कि एसईसीएल जोहिला एरिया के अधीनस्थ नौरोजाबाद स्थित खेर माता मंदिर में चौत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था, जिसका समापन पूजन हवन एवं कन्या भोजन के साथ विशाल भंडारे के साथ किया गया।


उल्लेखनीय है कि नौरोजाबाद स्थित खेर माता मंदिर की एसईसीएल के द्वारा जबसे खेर माता की स्थापना एवं मंदिर निर्माण कराया गया है तब से प्रतिवर्ष दोनों नवरात्रों में हवन पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। एसईसीएल के अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की जानता आकर के भंडारे का प्रसाद ग्रहण करती है।

रिपोर्ट– चंदन श्रीवास, मध्य प्रदेश

Tags:    

Similar News