नंदी हनुमान की मूर्ति खंडित कर मंदिर में शिवलिंग उखाड़ा- लोगो का हंगामा

हनुमान प्रतिमा को खंडित कर दिया और शिवलिंग एवं नंदी को उखाड़ कर एक तरफ फेंक दिया।

Update: 2023-02-06 09:40 GMT

वाराणसी। खपड़िया बाबा के आश्रम स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में घुसे असामाजिक तत्वों ने हनुमान प्रतिमा को खंडित कर दिया और शिवलिंग एवं नंदी को उखाड़ कर एक तरफ फेंक दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर गुस्साए लोगों की भीड़ जमा हो गई। हंगामी की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को तलाश करते हुए शरारती तत्वों की पहचान शुरू कर दी है।

सोमवार की सवेरे वाराणसी के खपड़िया बाबा के आश्रम स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने धावा बोलते हुए वहां पर प्रतिस्थापित हनुमान प्रतिमा को खंडित कर दिया। असामाजिक तत्वों ने इतने पर ही सांस नहीं ली बल्कि मंदिर में प्रतिस्थापित शिवलिंग एवं नंदी को उखाड़ कर एक तरफ फेंक दिया। चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुबकिया नरपतपुर स्थित खपड़िया बाबा के आश्रम में स्थित मंदिर में हुई इस तोड़फोड़ की घटना की जानकारी मिलते ही गांव और आसपास के इलाके के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

तोड़फोड़ की इस घटना का उस समय पता चला जब नरपतपुर निवासी सीताराम यादव सवेरे के समय मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचा था, जैसे ही उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को जानकारी दी तो थोड़ी ही देर में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और वहां पर हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कर जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया।

बताया जा रहा है कि सप्ताह भर पहले इसी इलाके के मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए बदमाशों ने 10 दान पात्रों के ताले तोड़कर लाखों रुपए चुरा लिए थे और मंदिर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी उठा कर ले गए थे। 

Tags:    

Similar News