शिंदे की बढ़ी टेंशन- BJP MLA का इस्तीफा- इंटरनेट बंद, कई जगह कर्फ्यू
मंगलवार को सत्तारूढ़ शिवसेना पार्टी के दो लोकसभा सांसदों ने मराठा आरक्षण की मांग के समर्थन में अपना इस्तीफा दे दिया है।
नई दिल्ली। मराठा आरक्षण आंदोलन ने राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार की नींद पूरी तरह से उड़ाकर रख दी है। सत्तारूढ़ शिवसेना के दो लोकसभा सांसदों ने आरक्षण की मांग के समर्थन में अपना इस्तीफा दे दिया है। उधर तीन विधायक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। जबकि बीड से भाजपा के एक विधायक ने आंदोलन के समर्थन में अपना इस्तीफा दे दिया है।
मंगलवार को महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण के लिए हो रहे प्रदर्शन और अधिक व्यापक हो गए हैं। आंदोलन कर रहे लोगों के गुस्से का विधायकों को सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को आंदोलनकारियों द्वारा कई विधायकों के घरों एवं दफ्तरों को निशाना बनाते हुए वहां पर तोड़फोड़ एवं आगजनी की गई थी।
मंगलवार को सत्तारूढ़ शिवसेना पार्टी के दो लोकसभा सांसदों ने मराठा आरक्षण की मांग के समर्थन में अपना इस्तीफा दे दिया है। उधर सोमवार को बीड़ में हुई हिंसक वारदातों के बाद कुछ इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है और इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई है।
इस बीच शिवसेना उद्धव गुट ने महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन को देखते हुए मोदी सरकार से विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उधर जानकारी मिल रही है कि बीड़ में बीते दिन जहां आगजनी और विधायकों के घर हमले की घटनाएं हुई थी, वहां से भाजपा विधायक ने अपना इस्तीफा दे दिया है। मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मुंबई मंत्रालय के बाहर विधायक निलेश लंका, कैलाश पाटिल और राजू नवघरे द्वारा भूख हड़ताल आरंभ कर दी गई है।