यौन शोषण मामला-CID के सामने पेश हुए येदियुरप्पा से चल रही पूछताछ
यौन शोषण के मामले को लेकर सीआईडी के सामने पेश हुए राज्य के पूर्व चीफ मिनिस्टर येदियुरप्पा से पूछताछ का सिलसिला चल रहा है
नई दिल्ली। यौन शोषण के मामले को लेकर सीआईडी के सामने पेश हुए राज्य के पूर्व चीफ मिनिस्टर येदियुरप्पा से पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। हालांकि हाईकोर्ट की ओर से भाजपा नेता की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगाई हुई है।
सोमवार को कर्नाटक मुख्यमंत्री रहे बीएस येदियुरप्पा नाबालिक लड़की से यौन शोषण के मामले में पूछताछ के लिए सीआईडी के सामने पहुंचकर पेश हो गए हैं। फिलहाल सीआईडी के अफसरों द्वारा अभी तक येदियुरप्पा के साथ पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। इससे पहले सीआईडी के पास जाने के लिए घर से निकलते समय मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैं यौन शोषण मामले में पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर सीआईडी के पास जा रहा हूं।
उन्होंने कहा है कि राज्य के लोग कई तरह की दिक्कतें झेल रहे हैं, ऐसे समय राज्य सरकार की ओर से डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में की गई बढ़ोतरी जानबूझकर किया गया एक अपराध है। उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु की फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा 13 जून को पूर्व मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। हालांकि हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका के बाद कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 13 जून तक के लिए पूर्व मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए कहा था कि यह दो रब्बा को सीआईडी के सामने पेश होना ही होगा।