900 रुपए लेकर कानपुर से आगरा की यात्रा कराने वाले TTE की सेवाएं समाप्त

रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद किए गए TTE के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 14/2 के तहत बर्खास्तगी की कार्यवाही की गई है।

Update: 2024-06-14 12:30 GMT

प्रयागराज। हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस में सीट दिलाने के नाम पर 900 रुपए की एक्स्ट्रा कमाई करते हुए पैसेंजर को कानपुर से आगरा की यात्रा कराना TTE भारी पड़ गया है। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद रिश्वतखोर TTE की सेवा समाप्त कर दी गई है। रेलवे की इस कार्यवाही से अब रिश्वतखोर रेल कर्मियों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल पिछले महीने की 27 मई को हावड़ा से जोधपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर यात्रा कर रहे व्यक्ति से TTE द्वारा सीट देने के बदले रिश्वत की डिमांड की गई थी। 900 रुपए की वसूली करने के बाद पैसेंजर को बगैर टिकट के कानपुर से लेकर आगरा तक की यात्रा करने वाले TTE की इस कारगुजारी का किसी ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।।

रेलवे अफसरों तक जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो पहुंचा तो मामले को लेकर TTE की जांच कराई गई।‌ अधिकारियों द्वारा की गई जांच में दोषी पाए गए TTE की रेलवे एक्ट की धारा 14/2 के तहत अब सेवा समाप्त कर दी गई है,,।

शुक्रवार को प्रयागराज मंडल के PRO अमित सिंह ने बताया है की TTE पर लगे घूस लेने के आरोप अत्यंत गंभीर है। किसी के भी खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर संबंधित से सख़्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने बताया है कि रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद किए गए TTE के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 14/2 के तहत बर्खास्तगी की कार्यवाही की गई है।

Tags:    

Similar News