IAS अफसर को अडाणी का वरिष्ठ अधिकारी घूस देने के आरोप में अरेस्ट

सतर्कता विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दो लाख रुपए की नगदी वाले पैकेट को जप्त कर लिया।

Update: 2024-09-12 11:25 GMT

नई दिल्ली। आईएएस अधिकारी को रिश्वत देने के लिए पहुंचे अदानी समूह की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट के वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। विजिलेंस टीम के अधिकारियों के मुताबिक एक व्यक्ति बरगढ़ जनपद के कलेक्टर के दफ्तर में पहुंचा था और उसने जिला अधिकारी को फूलों का गुलदस्ता और मिठाई का पैकेट भेंट किया।

अदानी समूह की सीमेंट बनाने वाली कंपनी अंबुजा सीमेंट के वरिष्ठ अधिकारी रामभव गट्टू को विजिलेंस टीम द्वारा जिलाधिकारी को रिश्वत देने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

विजिलेंस टीम के मुताबिक अंबुजा सीमेंट का वरिष्ठ अधिकारी बुधवार को बरगढ़ जनपद के कलेक्टर आदित्य गोयल के दफ्तर में पहुंचा था और उसने जिलाधिकारी को फूलों का गुलदस्ता और मिठाई का पैकेट भेंट किया।

विजिलेंस अधिकारी के मुताबिक संदेह होने पर कलेक्टर ने अपने चपरासी को तुरंत पैकेट खोलने का निर्देश दिया। पैकेट के भीतर से ₹500 के नोटों के चार बंडल पाए गए। इसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। विजिलेंस के अधिकारियों को मामले की जब जानकारी दी गई तो सतर्कता विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दो लाख रुपए की नगदी वाले पैकेट को जप्त कर लिया।

Tags:    

Similar News