थाने की हवालात में कोबरा को साक्षात मौत के रूप में बैठे देख पुलिस की..

अन्यथा सांप के काटने की वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

Update: 2024-07-11 07:09 GMT

गाजियाबाद। थाने की हवालात के भीतर साक्षात मौत के रूप में कोबरा को बैठे हुए देखकर पुलिस की हवा खुश्क हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा है।

दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया में थाने की हवालात में साक्षात मौत के रूप में विराजमान कोबरा सांप का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मेट्रो सिटी गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम की हवालात का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक बरसात का मौसम होने की वजह से बिल में घुसे पानी के कारण कोबरा सांप कहीं से निकलकर रेंगता हुआ थाने के भीतर पहुंच गया था।

थाने की हवालात को अपने लिए सुरक्षित ठिकाना मानकर कोबरा सांप उसके भीतर जाकर बैठ गया। पता नहीं कब से थाने की हवालात में फन फैलाये बैठे कोबरा पर जैसे ही पुलिस कर्मियों की नजर पड़ी वैसे ही उनकी हवा खुश्क हो गई और थाने के भीतर हड़कंप मच गया।। साक्षात मौत के रूप में कोबरा को सामने थाने की हवालात में बैठे देखकर सन्न रह गए किसी भी पुलिस कर्मी की हिम्मत कोबरा को हवालात से बाहर निकालने की नहीं हुई।

पुलिस द्वारा वन विभाग को तुरंत मामले की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही वन विभाग की टीम थाने में पहुंची और हवालात में विराजमान कोबरा को रेस्क्यू करते हुए जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। जिस समय कोबरा थाने की हवालात में जाकर विराजमान हुआ था, उस वक्त गनीमत यह रही कि हवालात के भीतर कोई आरोपी बंद नहीं था। अन्यथा सांप के काटने की वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

Tags:    

Similar News