सुरक्षाबलों ने बरामद किया हथियारों का जखीरा- राइफल, पिस्टल, हैंड..
एक सिंगल बैरल ब्रीच लोडिंग बंदूक, दो पिस्टल, तीन हैंड ग्रेनेड तथा दो आर्मिग रिंग शामिल है।;
इंफाल। केंद्रीय सुरक्षा बलों ने पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाते हुए पहाड़ी और घाटी के संवेदनशील इलाकों से भारी संख्या में हथियार एवं गोला बारूद बरामद किया है।
शुक्रवार को मणिपुर में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने वाले केंद्रीय सुरक्षा बलों ने पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए हथियारों का जखीरा बरामद किया है ।
राज्य के काकचिंग के हियांगलाम के पहाड़ी एवं घाटी के संवेदनशील इलाकों में पुलिस के साथ सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए तलाशी ऑपरेशन के दौरान यह कामयाबी हाथ लगी है।
पुलिस ने बताया है कि बरामद किए गए हथियारों में राइफल, एक सिंगल बैरल ब्रीच लोडिंग बंदूक, दो पिस्टल, तीन हैंड ग्रेनेड तथा दो आर्मिग रिंग शामिल है।