आदमखोर भेड़िए की तलाश- सर्चिंग में 25 ड्रोन तथा 300 लोगों की टीम
जबकि मंत्री ने आदमखोर भेड़िए को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के आदेश दिए हैं।
बहराइच। आदमखोर भेड़िए की तलाश में 300 लोगों की टीम लगी हुई है। तकरीबन 40 किलोमीटर के दायरे में 25 ड्रोन की सहायता से खंगाले गए इलाके में अभी तक आदमखोर भेड़िए का पता नहीं लग सका है। जबकि मंत्री ने आदमखोर भेड़िए को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के आदेश दिए हैं।
बहराइच में 49 दिनों के भीतर सात बच्चों एवं एक महिला को मारकर अपना निवाला बन चुके भेड़िए की तलाश में 300 लोगों की टीम लगी हुई है। दर्जन भर टीमों द्वारा मंगलवार की रात 25 ड्रोन की सहायता से जंगल में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में अभी तक आदमखोर भेडिया का पता नहीं चल पाया है ।
वन विभाग के महाप्रबंधक संजय कुमार बहराइच पहुंच चुके हैं और उन्होंने कहा है कि हम आदमखोर बन चुके भेड़िए को ट्रैक कर रहे हैं। भेड़िए की तलाश के लिए 25 ड्रोन की सहायता ली जा रही है, लेकिन वह अभी तक कहीं भी नहीं दिखाई दिया है।
उन्होंने कहा है कि भेड़िए के मिलने तक उसकी तलाश लगातार जारी रहेगी। उधर आदमखोर भेडिया को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के आदेश देने वाले वन मंत्री अरुण सक्सेना बुधवार को खुद बहराइच पहुंच रहे हैं।
वैसे भेड़िए की तलाश चलने से गनीमत इस बात की रही है कि पिछले तीन दिन तक लगातार अटैक करने वाले आदमखोर भेडिया ने शुरू हुए सर्च ऑपरेशन के बाद इलाके में कहीं भी बीती रात हमला नहीं किया है। आदमखोर भेड़ियों की संख्या को लेकर वन विभाग का मानना है कि इलाके में केवल दो भेड़िए है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि आदमखोर भेड़ियों की संख्या इससे ज्यादा है।