SDM पर गिरी स्टेनो की घूसखोरी की गाज- DM ने छीन ली कुर्सी
एसडीएम के स्टेनो ने यह रिश्वत किसान की भूमि को गैर कृषि भूमि डिक्लेअर करने की एवज में वसूल की थी।;
मुरादाबाद। रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए स्टेनो की घूसखोरी की गाज एसडीएम पर भी गिराई गई है। जिलाधिकारी ने पीसीएस से ठाकुरद्वारा एसडीएम की कुर्सी छीनते हुए फिलहाल उन्हें वेटिंग में डाल दिया है। उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर को अब नया एसडीएम बनाया गया है।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने ठाकुरद्वारा की एसडीएम मनी अरोड़ा के स्टेनो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने का संज्ञान लेते हुए अब एसडीएम के ऊपर भी स्टेनो की घूसखोरी की गाज गिराई गई है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने एसडीएम मनी अरोड़ा से ठाकुरद्वारा की उप जिलाधिकारी की कुर्सी छीनते हुए फिलहाल उन्हें वेटिंग में डाल दिया है।
ठाकुरद्वारा के एसडीएम के पद से हटाई गई मनी अरोड़ा के स्थान पर डिप्टी कलेक्टर प्रीति सिंह को अब जिलाधिकारी द्वारा ठाकुरद्वारा का नया एसडीएम बनाया गया है। जिलाधिकारी ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए एसडीएम के घूसखोर स्टेनो सचिन सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
उल्लेखनीय कि विजिलेंस की टीम ने चार दिन पहले ठाकुरद्वारा एसडीएम दफ्तर पर छापामार कार्यवाही करते हुए स्टेनो सचिन शर्मा को ₹50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। एसडीएम के स्टेनो ने यह रिश्वत किसान की भूमि को गैर कृषि भूमि डिक्लेअर करने की एवज में वसूल की थी।