कादिर व तसव्वुर की रसगुल्ला फैक्ट्री पर SDM व CO का झापा- मिला...

आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की छापामार कार्यवाही का यह अभियान जारी रहेगा।

Update: 2024-10-16 07:30 GMT

मुजफ्फरनगर। एसडीएम सदर एवं क्षेत्राधिकारी की ओर से की गई बड़ी छापामार कार्यवाही के अंतर्गत गांव में संचालित की जा रही सिंथेटिक रसगुल्ला बनाने की फैक्ट्री की जांच पड़ताल करते हुए वहां बने मिले रसगुल्ला के नमूने भर कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

बुधवार को एसडीएम निकिता शर्मा ने जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कुल्हेडी में सिंथेटिक रसगुल्ले बनाए जाने की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर गांव में छापामार कार्यवाही की है।

बताया जा रहा है कि कुल्हेडी गांव के कई मकानों में सिंथेटिक रसगुल्ले बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। इस पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम निकिता शर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार और उनकी टीम के साथ गांव में छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंचे।

पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से भारी मात्रा में तैयार रसगुल्ले बरामद किए हैं और अलग-अलग नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया है।

बताया जा रहा है कि गांव कुल्हेडी के कादिर अली और तसव्वुर के यहां सफेद रसगुल्ले बनाने की यह सिंथेटिक फैक्ट्री संचालित की जा रही है।

एसडीएम निकिता शर्मा ने कहा है कि आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की छापामार कार्यवाही का यह अभियान जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News