SD कॉलेज: विद्यार्थियों ने सात दिनों में सीखा स्वावलंबी बनना

मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन पंचवटी धर्मशाला आदर्श कॉलोनी में किया गया।

Update: 2024-03-22 06:31 GMT

मुजफ्फरनगर। एस.डी कॉलेज के विद्यार्थियों ने सात दिनों में सीखा स्वावलंबी बनना धूमधाम से संपन्न हुआ शिविर कैम्प सभासद हिमांशु कौशिक ने छात्रों एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।


सनातन धर्म महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन पंचवटी धर्मशाला आदर्श कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर पुंडीर, कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर बबीता गुप्ता, डॉक्टर गौरव यादव और आज के मुख्य अतिथि आदर्श कॉलोनी के सभासद हिमांशु कौशिक, तरुण त्यागी एवं मुकुल दुआ द्वारा किया गया I सर्वप्रथम अतिथियो ने मां सरस्वती के संम्मुख दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात कार्यक्रम को आगे बढाते हुए विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सभासद हिमांशु कौशिक ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया एवं कहा कि हमारे देश के युवा ही देश का भविष्य है I इसीलिए हमें पढ़ने लिखने के साथ साथ इन गतिविधियों में भी निरंतर भाग लेते रहना चाहिए I आज के समय में हो रहे नशे के चलन से सभी विद्यार्थियों को दूर रहने के लिए कहा I नशे की प्रथा आज कल के चलन में बहुत तेजी से आई है जो हमारे युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की ओर निरंतर अग्रसर है I हिमांशु कौशिक द्वारा पूछे जाने पर बच्चों ने बताया कि इन 7 दिनों के अंतर्गत उन्होंने स्वच्छता अभियान, रोड सेफटी, स्वस्थ रहने के लिए योग सीखना, बजट पर चर्चा, नेल आर्ट सीखना, भोजन बनाना इत्यादि सभी कार्य किये I सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद अतिथियों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर वृक्षारोपण किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने आसपास के लोगों को वृक्षारोपण के महत्व से अवगत कराया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने खुद के हाथो से तैयार किये गए भोजन का वितरण किया I कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर बबीता गुप्ता ने सभी अतिथियों का धन्यवाद अर्पित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षक गण डाक्टर अरविन पवार, डाक्टर अंशुल शर्मा, डॉक्टर संदीप, धीरज गिरधर, रिया वर्मा, प्रियंका, विशाखा शर्मा इत्यादि का विशेष योगदान रहा I

Tags:    

Similar News