आठ वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद-24 फरवरी को नहीं होगी 10-12वीं की परीक्षा

प्रशासन की ओर से अभी कक्षा 8 तक के स्कूलों को खोलने का फैसला नहीं लिया गया है।;

Update: 2025-02-22 09:38 GMT

प्रयागराज। समापन की ओर बढ़ रहे महाकुंभ- 2025 में निरंतर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं फिलहाल ऑनलाइन लगेंगी। 24 फरवरी को होने वाली 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा भी नहीं होगी।

संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 में निरंतर बढ़ती जा रही भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत 24 फरवरी को प्रयागराज में दसवीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी।

इस दिन होने वाला एग्जाम आगामी 9 मार्च को कराया जाएगा। इसके अलावा भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से अभी कक्षा 8 तक के स्कूलों को खोलने का फैसला नहीं लिया गया है।

प्रशासन के मुताबिक भीड़ के चलते प्रयागराज में स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं अभी ऑनलाइन चलेंगी।

Tags:    

Similar News