बच्चों को ले जा रही स्कूल वैन पेड़ से टकराई- एक बच्चे की मौत- लगाया जाम

लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया है।

Update: 2024-08-06 10:46 GMT

जगरांव। बच्चों को लेकर स्कूल जा रही तेज रफ्तार वैन अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए कई अन्य बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से गुस्साए लोगों ने मौके पर पहुंचकर जाम लगा दिया और स्कूल वैन को आग लगाने की कोशिश की। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया है।

मंगलवार की सवेरे रायकोट रोड पर गांव अखाड़ा समेत आसपास के कई अन्य गांव के बच्चों को लेकर प्राइवेट स्कूल में जा रही तेज रफ्तार वैन रास्ते में अनियंत्रित होने के बाद पेड़ से टकरा गई।

यह टक्कर इतनी तेज थी कि पूरी स्कूली वैन के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है। हादसा होते ही मची बच्चों की चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े। उधर अभिभावकों जब स्कूल वैन के पेड़ से टकराने की जानकारी मिली तो उनमें बुरी तरह से हड़कंप मच गया और सभी मौके की तरफ दौड़ पड़े।

घटना स्थल के हालातों को देखकर लोगों में इस कदर गुस्सा बढ़ गया कि वह स्कूल वैन को आग लगाने की बात करने लगे, लेकिन इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर शांत किया है। इसके बाद भड़के लोगों ने सड़क मार्ग को बाधित करते हुए जाम लगा दिया है। इस हादसे में घायल हुए बच्चों को बस से निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भेजा गया है, जिनमें तीन बच्चों की हालत गंभीर होना बताई गई है।

Tags:    

Similar News