सरयू में फिर लगे ठुमके- मेकअप करके आई हूं, तू देवर है मैं भोजाई हूं

राम की पैड़ी पर लगे इन ठुमको को लेकर अब अयोध्या के साधु संतों ने गहरी नाराजगी जताई है।;

Update: 2023-10-12 08:30 GMT

अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या में सरयू नदी में नहाते समय एक युवती द्वारा किया गया डांस एक बार फिर से लोगों की धार्मिक आस्थाओं को चोट पहुंचाने का माध्यम बना है। नहाने के लिए पहुंची लड़की ने राम की पैड़ी पर जोरदार ठुमके लगाते हुए बैकग्राउंड में बजे गाने को लेकर कहा कि मैं मेकअप करके आई हूं तू देवर है मैं भोजाई हूं। राम की पैड़ी पर लगे इन ठुमको को लेकर अब अयोध्या के साधु संतों ने गहरी नाराजगी जताई है।

दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे राम की नगरी अयोध्या में बहने वाली सरयू नदी की राम की पैड़ी का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे इस 29 सेकंड के वीडियो में राम की पैड़ी पर नहाने के लिए पहुंची लड़की का पानी के भीतर घुसते ही डांस करने के लिए दिल मचल गया। जिसके चलते पानी में नहाने के लिए घुसी लड़की ने वहां पर मौजूद लोगों की चिंता नही करते हुए पूरी बेशर्मी पर उतर कर अपने नृत्य के जलवे बिखरते हुए बैकग्राउंड में गाना बजाया और बोली मैं मेकअप करके आई हूं, तू देवर है मैं भोजाई हूं।


सरयू नदी की राम की पैड़ी पर किए गए इस डांस को लेकर अब अयोध्या के साधु संतों ने गहरी नाराजगी जताई है। क्योंकि बीते मंगलवार को भी राम की पैड़ी का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें नहाने के लिये पहंुची लडकी पैड़ी पर एक गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही थी। जून महीने भी एक अन्य लड़की का वीडियो वायरल हो चुका है।

साधु संतों ने कहा है कि लोगों की आस्था को चोट पहुंचाने वाले लोग सरयू नदी को अब डांस का अड्डा बनाने में लगे हुए हैं। साधु संतों ने इस तरह की गतिविधियों पर नाराजगी जताते हुए इस पर रोक लगाये जाने की मांग की है।

Full View

Tags:    

Similar News