बिजली चोरी कर रहे सरपंच ने खुलेआम लाइनमैन को दी गर्दन उड़ाने की धमकी

लाइनमैन के ऊपर बिजली चोर सरपंच ने तलवार तानते हुए गर्दन उड़ाने की धमकी दे डाली।

Update: 2024-01-29 09:35 GMT

झुंझुनू। विद्युत लाइन के तारों पर अवैध रूप से बिजली चोरी करने के लिए डाले गए तारों को हटाने के लिए गए लाइनमैन के ऊपर बिजली चोर सरपंच ने तलवार तानते हुए गर्दन उड़ाने की धमकी दे डाली। मामले को लेकर पुलिस अब जांच पड़ताल में जुट गई है।

दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर चोरी और सीना जोरी का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे झुंझुनू जनपद के गढागौडजी थाना क्षेत्र के कैड गांव में बिजली चोरी के मामले को लेकर होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक गांव का सरपंच रविराज सिंह विद्युत लाइन के तारों पर अवैध रूप से तार डालकर बिजली चोरी कर रहा था। मामले की जानकारी मिलने के बाद लाइनमैन भवानी सिंह अवैध रूप से लाइन पर डाले गए तारों को हटाने के लिए मौके पर पहुंचा था।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उसी समय अपने हाथ में तलवार लेकर मौके पर पहुंचा सरपंच रविराज सिंह लाइनमैन भवानी सिंह को धमकाते हुए बोला कि मेरी परमिशन के बिना तेरा यहां क्या काम है। तार तो ऐसे ही लगेगा। लाइन ने जब विरोध किया तो सरपंच ने लाइनमैन से कहा यहां से चला जा अन्यथा तेरी गर्दन तलवार से उड़ा दूंगा।

हालांकि लाइनमैन बार-बार सरपंच से कहता रहा कि बिजली चोरी रोकना मेरा काम है, लेकिन सरपंच नहीं माना और वह लगातार लाइनमैन को धमकता रहा। पीड़ित ने अब पुलिस को तहरीर देकर तलवार से गर्दन उड़ाने की धमकी देने वाले सरपंच के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Tags:    

Similar News