सरपंच को गधे पर उल्टा बैठाकर पूरे गांव में घुमाया- वीडियो वायरल

हाथ में झाडू थामकर गधे पर बैठे सरपंच को पूरे गांव में घुमाये जाने का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Update: 2023-09-03 09:00 GMT

रतलाम। गांव के सरपंच को पकडकर लाये गए गधे के ऊपर उल्टा बैठाया गया। हाथ में झाडू थामकर गधे पर बैठे सरपंच को पूरे गांव में घुमाये जाने का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को यह मामला बारिश करने के टोटके से जुड़ा हुआ मिला। जिससे पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है। दरअसल मध्य प्रदेश के रतलाम में सावन महीने के खत्म हो जाने के बावजूद बारिश का दूर तक भी नामोनिशान दिखाई नहीं दे रहा है। लगातार बदन में चुभ रही भाद्रपद की तीखी धूप बढ़ती उमस के बीच बारिश की बेसब्री को बढ़ा रही है।

फसल सूखने से चिंतित लोगों के चेहरे निरंतर मुरझा रहे हैं। ऐसे हालातो के बीच किसान और ग्रामीण बारिश के लिए इंद्रदेव को मनाने में जुटे हुए हैं और अब उनके द्वारा तरह-तरह के टोटके अपनाएं जा रहे हैं। बाप दादाओ के समय से चली आ रही परंपराओ को दोहराते हुए बारिश की कामना की जा रही है। जिले के ग्राम पलसोड़ा में रहने वाले सरपंच लक्ष्मण मईडा को गांव वालों द्वारा मौके पर गधा मंगाकर उसके ऊपर उल्टा बैठाया गया। हाथ में झाड़ू लेकर बैठे गांव के सरपंच को ढोल ताशों की आवाज के साथ पूरे गांव में घुमाया गया। इसके बाद इकट्ठा हुए सभी गांव वालों ने भगवान भोलेनाथ से बेहतर बारिश के लिए प्रार्थना की।


इस तमाम मामले का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला कानून व्यवस्था को लेकर जुडा ना हो इसे लेकर पुलिस मामले की छानबीन में लग गई। पता चला कि यह सब बारिश की कामना को लेकर किया गया है और इस मामले से किसी तरह के लड़ाई झगड़े का कोई मतलब वास्ता नहीं है। इस पर पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।Full View

Tags:    

Similar News